New Update
/sootr/media/post_banners/ed23fee5777aae330b3ff11aa931056b4c6b9752ad5482a4a2a736cfd57f7f9d.jpg)
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए मुन्नालाल गोयल को राज्य बीज निगम का अध्यक्ष बनाया गया है.. गोयल... लेकिन शुक्रवार को मुन्नालाल गोयल ने अपने ही निगम के अफसरों पर बड़े गंभीर आरोप लगाए.. गोयल ने कहा कि 6 साल में बीज निगम की वित्तीय हालत शून्य हो गई है.. जबकि 2015—16 तक बीज निगम के पास लगभग 132 करोड़ की अंश पूंजी थी और ये सब अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैया की वजह से हुआ है.. हालांकि गोयल ने ये तमाम शिकायतें सीएम से की है लेकिन सीएम को बताने के बाद भी मीडिया के सामने गोयल का आना कई सवाल खड़े कर गया है
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us